देहरादून: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में शिरकत करेंगे. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अमित शाह करेंगे. सीएम बीते शुक्रवार शाम को ही उत्तराखंड पहुंच गए. मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में यूपी के अलावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के सीएम भी शामिल होंगे. इस बैठक में बिजली, नदी जल के बंटवारे, अंतर्राज्यीय संपर्क और सामान्य हितों के अन्य मामलों पर चर्चा होगी।
उत्तराखंड दौरे के पहले दिन 6 अक्टूबर को देहरादून के जीटीसी हेलीपैड पर बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों ने सीएम योगी का भव्य स्वागत किया। जीटीसी हेलीपैड पहुंचने के बाद सीएम योगी सीधे सेफ हाउस के लिए रवाना हो गए। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी आज यानी 7 अक्टूबर को केदारनाथ धाम में पूजन के बाद रुद्रप्रयाग में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 8 अक्टूबर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे, जहां से सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस बैठक में उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के सीएम के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में उत्तराखंड की तरफ से दून वैइको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने, सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा जाएगा।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाया गया 'सरकारी समोसा' उनकी थाली तक पहुंचने से…
यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है, जहां एक यात्री और ट्रेन टिकट परीक्षक…
मुंबई का बताया जा रहा है. दरअसल, मामला नारायण ई टेक्नो स्कूल का है. जहां…
नई सरकार में शामिल हुए सभी मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा। यानी ढाई…
जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा के शवक के लिए अमेरिक से ये खास…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…