Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की तारीख का ऐलान, जानें कब आएंगे परिणम

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. इसको लेकर उत्तराखंड विद्यालय बोर्ड परिषद के निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस बार का रिजल्ट पहले के मुकाबले बेहतर होने की संभावना है. इस बार परीक्षा देने के लिए उत्तराखंड में 1288 परीक्षा केंद्र […]

Advertisement
Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की तारीख का ऐलान, जानें कब आएंगे परिणम

Deonandan Mandal

  • April 22, 2024 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. इसको लेकर उत्तराखंड विद्यालय बोर्ड परिषद के निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस बार का रिजल्ट पहले के मुकाबले बेहतर होने की संभावना है.

इस बार परीक्षा देने के लिए उत्तराखंड में 1288 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पिछली बार के मुकाबले इस बार 48986 परीक्षार्थी कम थे. इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 210354 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 10वीं में 115606 छात्र शामिल थे. इसमें संस्थागत 113281 और व्यक्तिगत 2325 छात्र शामिल हैं. वहीं 12वीं में 94748 कुल परीक्षार्थी शामिल थे, जिसमें 90351 संस्थागत हैं.

बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च को हुई थी खत्म

उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच हुई थी. इस बार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस साल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट करीब एक माह पहले ही जारी कर रहे हैं. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

DC vs SRH: आज होगी दिल्ली और हैदराबाद की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Advertisement