देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में आयोजित सिख युवा सम्मलेन में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होने आए थे, यहां सीएम का हेलीकॉप्टर हेलीपैड से पहले लैंड कराया गया था. बताया जा रहा है कि हेलीपैड आने से पहले ही […]
देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में आयोजित सिख युवा सम्मलेन में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होने आए थे, यहां सीएम का हेलीकॉप्टर हेलीपैड से पहले लैंड कराया गया था. बताया जा रहा है कि हेलीपैड आने से पहले ही हेलीकॉप्टर का पहिया जमीन में धंस गया था. वहीं पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों को दी, जिसके बाद सीएम को हेलीकॉप्टर से नीचे उतारा गया. वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया।
हाल ही में उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिख युवा सम्मेलन में शिरकत करने आए सीएम धामी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइंस में अस्थाई हैलीपैड पर बने सेंटर से थोड़ी दूर उतरा था. इस संबंध में उधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सीएम के हेलीकॉप्टर से उतरने और कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना होने के बाद पायलट ने वहां खड़े सुरक्षा गार्डों से 5 मीटर पीछे की तरफ सेंटर तक धक्का देने को कहा।
मंजूनाथ टीसी ने बताया कि उतरते समय सेंटर से पहले हेलीकॉप्टर को लैंड कराया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना होने के बाद पायलट ने अगली उड़ान के लिए वहां मौजूद कार्मिकों से हेलीकॉप्टर को 5 मीटर पीछे की तरफ सेंटर तक धक्का देने को कहा. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि यह एक मामूली बात थी जिसे बढ़-चढ़ाकर मीडिया में पेश किया जा रहा है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन