उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती की 25 जनवरी को होगी।
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने के लिए मॉनिटरिंग टीम सक्रिय है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां हरिद्वार के गंगनहर के पास एक-दूसरे को धक्का देकर जान जोखिम में डाल रहे हैं और अश्लील वीडियो बना रहे हैं।
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों के साथ-साथ 5 राज्यों की 15 विधानसभाओं और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन 15 सीटों में से 13 सीटें विधायकों के सांसद बनने, 1 की मौत और 1 के जेल जाने से खाली हुई हैं।