लखनऊ: अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। युवक का नाम जयकुमार है, जो वडोदरा, गुजरात का निवासी बताया जा रहा है। वहीं चौकाने वाली बात ये है कि युवक के चश्मे में एक गुप्त कैमरा पाया गया, जिससे वह परिसर की तस्वीरें खींच रहा था।
घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। सुरक्षाबलों को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ। वहींजांच के दौरान उसके चश्मे में कैमरा होने का खुलासा हुआ। सुरक्षा बलों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।
राम जन्मभूमि मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों को और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।बता दें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर तीन मंजिला है। भूतल पर रामलला विराजमान हैं, पहली मंजिल पर राम दरबार होगा और ऊपर की मंजिल पर अन्य व्यवस्था होगी। इसके अलावा मंदिर के गलियारों को जोड़ने वाले परकोटे का निर्माण भी अंतिम चरण में है। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और ट्रस्ट सतर्क हैं।
ये भी पढ़ें: 4 लड़कों संग मलाइका अरोड़ा ने स्टेज पर दिखाया ऐसा अवतार, रेमो डीसूजा का भी पिघला दिल
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति बनने से पहले ही पूरे मिडिल…
चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के आवास को लेकर नया पोस्टर जारी किया है।…
बॉलीवुड का एक मशहूर कपल अपने नए घर को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो…
केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि महिला…