मिल्कीपुर/अयोध्या/लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। इस बीच बुधवार को सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान अजीत के साथ ही उनके पिता और अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद रहे।

बेटे के नामांकन के बाद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज दिया। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में सपा की जीत तय है। बीजेपी ना सिर्फ मिल्कीपुर का उप-चुनाव हारेगी बल्कि वह 2027 का विधानसभा चुनाव भी हारने वाली है।

2022 में यहां से अवधेश जीते थे

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी। 2024 में अयोध्या से सांसद बनने के बाद अवधेश ने ये सीट छोड़ दी, जिसके बाद यहां पर अब उपचुनाव हो रहा है।

बीजेपी से ये नेता लड़ेगा चुनाव

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। पार्टी ने चंद्रभानु पासवान को मिल्कीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि चंद्रभानु पासवान की गिनती मिल्कीपुर के बड़े दलित नेताओं में होती है। चंद्रभानु की पत्नी जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं।

योगी के लिए नाक का सवाल!

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए मिल्कीपुर की सीट नाक का सवाल बन गई है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी की पूरे देश में जितनी किरकिरी हुई थी, उसके बाद अब पार्टी हर कीमत पर मिल्कीपुर की सीट जीतना चाहती है। यही वजह है कि पार्टी ने यहां से अपने पुराने उम्मीदवार गोरखनाथ बाबा को टिकट नहीं दिया है।

पांच फरवरी को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का हाल ही में ऐलान हुआ था। यहां 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी। पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद जून से यह सीट खाली पड़ी है। यहां लंबे समय से उपचुनाव का इंतजार किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें :-

मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, लिखी चिठ्ठी कहा-प्रदेश वर्मा के घर रेड किया जाए