महाकुंभ भगदड़ पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमारा मुख्यमंत्री....
प्रयागराज/लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में मंगलवार देर रात हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं।बता दें कि सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है।
इस बीच महाकुंभ भगदड़ पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमारा मुख्यमंत्री झूठा है। इसने पाप किया है। इतनी बड़ी घटना घट गई और ये हमसे झूठ बोला कि कुछ हुआ ही नहीं। हमें उन मृतकों के लिए प्रार्थना का मौक़ा भी नहीं दिया। ये मौतें छिपा रहा है। ये इसी महाकुंभ में इस्तीफ़ा दे।
यूपी के प्रयागराज में मंगलवार देर रात हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। घटना के 17 घंटे बाद राज्य सरकार ने इन मौतों की पुष्टि की है। DIG महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुंभ में हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की जान गई है। इनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। डीआईजी ने बताया कि भगदड़ में 90 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
महाकुंभ में भगदड़ के बाद सामने आई दर्दनाक तस्वीरें , देखकर फट जाएगा कलेजा