कानपुर में योगी का भव्य रोड शो, जमकर थिरके समर्थक, डांस देखकर मुस्कुरा पड़े CM 

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर में रोड शो किया।

Advertisement
कानपुर में योगी का भव्य रोड शो, जमकर थिरके समर्थक, डांस देखकर मुस्कुरा पड़े CM 

Pooja Thakur

  • November 16, 2024 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कानपुर के सीसामऊ में रोड शो किया। इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने भगवा पगड़ी पहनाकर उनका अभिवादन किया। रोड शो में भाजपा महिला मोर्चा की 500 महिलाएं कमल साड़ी पहनकर आईं। रथ के आगे बीजेपी समर्थकों ने खूब डांस किया, जिसे देखकर सीएम योगी भी मुस्कुरा उठे। सीएम ने इस दौरान अपना चर्चित नारा बंटोगे तो कटोगे बोलना नहीं भूले।

जया पाल के साथ मंच साझा

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज के फूलपुर में भी रैली करने पहुंचे। इस दौरान मंच पर उनके साथ उमेश पाल की पत्नी जया पाल भी मौजूद रहीं। सीएम ने जया पाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप लोग याद कीजिए, जया पाल और पूजा पाल के साथ क्या हुआ था? किस तरह का उन दुर्दांत लोगों ने अत्याचार किया? यहां कोई पूछने वाला था उन्हें?

सपा के गले का हार माफिया

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा से जुड़े दुर्दांत माफिया पहले निर्दोष लोगों की हत्या करके उसकी संपत्ति पर कब्ज़ा कर लेते थे। व्यापारियों का अपहरण होता है। बेटियां यहां सुरक्षित नहीं थी। एक भी पर्व त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न नहीं होता था। आज यूपी में न दंगा है न कर्फ्यू है। ये माफिया लोग सपा के गले के हार है। उन्हें कुछ होता है तो इन लोगों को दर्द होता है।

 

 

Advertisement