रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते हुए पन्नू को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि अगर पन्नू जिंदा रहना चाहता है तो महाकुंभ पर नजर न डाले।
लखनऊ। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीएम योगी को धमकी दी है कि इस बार का महाकुंभ हिन्दू आतंकवाद के लिए आखिरी होगा। उसने तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि सिखों पर जुर्म का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। अब इसे लेकर संत महात्मा भड़क गए हैं। शिव योगी मौनी महाराज ने आतंकी को अल्टीमेटम दिया है।
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते हुए पन्नू को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि अगर पन्नू जिंदा रहना चाहता है तो महाकुंभ पर नजर न डाले। अगर गड़बड़ी की तो मौत नजदीक है। सीमा पर सैनिक उसको मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमारे पुलिस कर्मी उसका नाश कर देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो महाकुंभ में मौजूद साधु संत हाथों में त्रिशूल और भाला लेकर ख़ुद आतंकियों का विनाश कर देंगे।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में इसका बदला लिया जाएगा। पन्नू ने तीन तारीखें 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ में हम इसका बदला लेंगे। 2025 के महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। सिखों के साथ हो रहे अन्याय का एक ही हल है कि अलग खालिस्तान बने। उसने पीएम मोदी, योगी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी अपशब्द कहा।
आपको बता दें कि 12 साल पर होने वाले महाकुंभ में VIP और VVIP मेहमानों के लिए भव्य टेंट सिटी बनाया गया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने 5 जगहों पर 250 टेंट की क्षमता वाले सर्किट हाउस को तैयार किया है। महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना जताई गई है।