लखनऊ : नए साल पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारी को उपहार में उनकी वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी की है । यह बढ़ोतरी सरकार ने सरकारी कार्यकालों में तैनात वाहन चालक और अनुसेवकों के लिये की गयी है। नए आदेश के अनुसार यूनिफार्म की धुलाई , वर्दी की खरीद और नवनीकरण के लिए भत्ता में बढ़ोतरी की है।
वर्दी खरीदने की राशि को 680 रुपये से बढ़ाकर 1020 रुपये कर दिया गया। रेनकोट भत्ता 500 रूपए से बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है। साथ ही साथ सर्दियों की यूनिफॉर्म की राशि को भी बढ़ा दिया है सर्दियों की वर्दी की राशि को 1310 से बढ़ा कर 1 ,965 रूपये कर दिया है। इसके अलावा जूते राशि को 246 रूपये पहले इसकी राशि 165 रूपये था, अब छाता भत्ते को 96 रूपये बढ़ा 144 रूपये कर दिया गया है। ये ख़बर सभी सरकारी कर्मचारियों की लिए ख़ुशी की बात है।
सरकारी आदेश में यह भी कहा गया है कि अब रेनकोट 5 साल में एक बार मिलेगा, जबकि गर्मियों की वर्दी 4 साल में एक बार और सर्दियों की वर्दी 3 साल में एक बार मिलेगी. महिलाओं के लिए गर्मियों की वर्दी हर साल और ड्राइवरों को सर्दियों की वर्दी 3 साल में मिलेगी. इसके साथ ही सरकारी आदेश यह भी जारी किया गया है कि सिर्फ उन्हीं लोगों को साफा दिया जाएगा जिन्हें पहले से साफा दिया जा रहा था. सचिवालय के अलावा सभी स्थायी जमादार, अर्दली, कार्यालय क्लर्क, पत्रवाहक, कार्यालय चपरासी और सरकारी वाहन चालक को ही वर्दी भत्ता मिलेगा.
यह भी पढ़ें :-
नरसिंहानंद ने मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि हमे इससे मतलब नहीं है…
अरमान मलिक ने नए साल के मौके पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की…
यूपी के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम करते हुए कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम…
जुराब पहनकर सोने की आदत को लेकर लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है। कुछ…
आतंकी हमले की धमकी को लेकर मेला क्षेत्र स्थित कोतवाली थाने में प्रभारी देवेंद्र कुमार…
पीएम मोदी हर साल उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाते हैं। वहीं…