योगी ने प्रियंका गांधी से किया… सच सामने आने के बाद जनता की खुली आंखें, यूपी में अब का बा!

सीएम योगी ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी कल यहां आतीं तो सच नहीं बोलतीं. उन्होंने विकास, सुरक्षा या नक्सलवाद के बारे में कुछ नहीं कहा होगा क्योंकि वह बांटने आई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, उम्रदराज़ हैं लेकिन सच नहीं बोलते. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के गांव को 1947 में हैदराबाद के रजाकारों के निज़ाम ने जला दिया था.

Advertisement
योगी ने प्रियंका गांधी से किया… सच सामने आने के बाद जनता की खुली आंखें, यूपी में अब का बा!

Zohaib Naseem

  • November 17, 2024 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव रैलियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड और महाराष्ट्र में भी प्रचार में व्यस्त हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ रविवार (17 नवंबर) को महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

 

सच नहीं बोलतीं

 

सीएम योगी ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी कल यहां आतीं तो सच नहीं बोलतीं. उन्होंने विकास, सुरक्षा या नक्सलवाद के बारे में कुछ नहीं कहा होगा क्योंकि वह बांटने आई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, उम्रदराज़ हैं लेकिन सच नहीं बोलते. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के गांव को 1947 में हैदराबाद के रजाकारों के निज़ाम ने जला दिया था. इसमें जलकर खड़गे जी की मां, उनकी चाची, उनकी बहन की दुखद मृत्यु हो गई थी और जब मैं इस बारे में कहता हूं कि ‘बंटवारा करोगे तो’ ‘कट जाओगे’, तो खड़गे जी को बुरा लगता है.

 

जला दिया था

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के गांव को 1947 में हैदराबाद के रजाकारों के निज़ाम ने जला दिया था. इसमें जलकर खड़गे जी की मां, उनकी चाची, उनकी बहन की दुखद मृत्यु हो गई थी और जब मैं इस बारे में कहता हूं कि ‘बंटवारा करोगे तो’ ‘कट जाओगे’, तो खड़गे जी को बुरा लगता है. उन्हें बताना चाहिए कि निज़ाम कौन थे और ये रजाकार कौन थे जिन्होंने ऐसा किया, वे सच क्यों नहीं बताते।आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान योगी का नारा ‘बनेंगे तो काटेंगे’ काफी मशहूर हुआ था. इस बयान का आरएसएस ने भी समर्थन किया.

 

बटेंगे तो काटेंगे

 

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान योगी का नारा ‘बटेंगे तो काटेंगे’ काफी मशहूर हुआ था. इस बयान का आरएसएस ने भी समर्थन किया.वहीं सीएम योगी के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात में यह नारा दिया, ‘हम साथ हैं तो सुरक्षित हैं’. वहीं एक बार फिर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में योगी ने यही नारा दिया.

 

ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन की बढ़ रही है मुश्किलें, NDA मारने जा रहा है बाजी, क्या फिर से खिलेगा कमल

Advertisement