लखनऊ: यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस मंगलवार रात हादसे का शिकार हो गई. किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ. टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन वहां से भाग गया। मंगलार रात शव ले जा रही एंबुलेंस रामपुर बाईपास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था.
रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्र ने बताया कि एंबुलेंस में तीन आतंकियों के शव थे, जिन्हें पीलीभीत से पंजाब भेजा जा रहा था. मंगलवार रात रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी, जिससे एंबुलेंस पलट गई। हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और तीनों शवों को सुरक्षित दूसरे वाहन में पहुंचाया. पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में आतंकी मारे गए. इस मुठभेड़ में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को घेर लिया था.
ये आतंकी गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद रामपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि एंबुलेंस में मौजूद शवों को सुरक्षित दूसरी गाड़ी में भेज दिया गया है और अब मामले की आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: सेल्स गर्ल का काम करती थी यह नेता, फिर PM मोदी ने दिया… पढ़कर दंग रह जाएंगे आप
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…