लखनऊ: आज तक आपने कई तरह की नौकरियों की भर्तियां देखी होंगी। कंपनियां अपने साथ काम करने के इच्छुक लोगों के लिए वैकेंसी निकालती रहती हैं। कंपनी अपने भावी कर्मचारियों में क्या योग्यता चाहती है, इसकी जानकारी वैकेंसी में दी गई है. लोग अपनी योग्यता और डिग्री के आधार पर नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी चोर पद के लिए वैकेंसी देखी है?
उत्तर प्रदेश में कुछ भी हो सकता है. गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो चोरी के लिए लोगों को किराये पर लेता था. चोरों को न केवल वेतन दिया जाता था बल्कि उन्हें विभिन्न भत्ते भी दिये जाते थे। इसमें यात्रा के लिए दिया जाने वाला भत्ता भी शामिल है. यानी अगर चोर चोरी के लिए कैब या किसी वाहन का इस्तेमाल कर रहा है तो उसका किराया भी उसे यही गिरोह देता था.
इस गैंग ने कई ऐसे खुलासे किए हैं, जिसके बाद लोग भी हैरान हैं. वहीं गोरखपुर जीआरपी ने इस अजीबोगरीब गैंग को पकड़ा है. यह गैंग अलग-अलग राज्यों में जाकर मोबाइल फोन चोरी करता था. लोग एक राज्य में जाकर कुछ दिन रुकते थे। वहां से कई लोग मोबाइल फोन चोरी करते थे. फिर वे वापस अपने राज्य लौट जायेंगे. इस गैंग में शामिल हर चोर को पंद्रह हजार रुपये सैलरी दी जाती थी.
इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाने का किराया भी देना पड़ा. एसपी जीआरपी संदीप मीना ने सोशल मीडिया पर इस गैंग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी के 44 फोन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है.
ये लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर या रेलवे स्टेशनों से लोगों के फोन चुराते थे. पुलिस ने बताया कि यह गैंग पूरे भारत में सक्रिय है. पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वे झारखंड और यूपी के रहने वाले हैं. ये लोग मोबाइल चोरी करने के बाद प्रदेश छोड़ देते थे. इसके बाद इन्हें नेपाल और बांग्लादेश में सस्ते दाम पर बेच दिया जाता था. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे अब तक दो सौ से अधिक फोन बेच चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस गैंग की खूब चर्चा हो रही है. लोगों ने पुलिस से पूछा कि इस गिरोह में नौकरी के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ये लो बांग्लादेशी घुसपैठिया क्या बन गई, हो गया न खेला, जाने यहां इसके पीछे की वजह
प्रयागराज महाकुंभ से पहले मुसलमानों के खिलाफ एक नया फरमान आया है. मुसलमानों पर पहले…
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर तो चर्चा खूब हो रही है, लेकिन रवींद्र…
ईडी ने अब तक 20 करोड़ रुपये जब्त किए हैं और बाकी 379 करोड़ रुपये…
भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन खेल का परिचय पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र…
पीएम मोदी काफी लंबे अरसे के बाद इस तरह से आम आदमी पार्टी और उसके…
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को…