यूपी में बाबा का बुलडोजर का कहर अभी थमा भी नहीं था कि कानपुर में अम्मा का बुलडोजर कहर ढाने लगा है. कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे इन दिनों अतिक्रमणकारियों पर गरज रही हैं.
लखनऊ: यूपी में बाबा का बुलडोजर और कानपुर में अम्मा का बुलडोजर लोगों में खौफ पैदा करने के लिए काफी है। कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे, जिन्हें कानपुर के लोग अम्मा भी कहते हैं, इन दिनों अतिक्रमणकारियों पर गरज रही हैं. पिछले माह ग्वालटोली थाना क्षेत्र में नाले के ऊपर रहने वाले एक परिवार के बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई थी। जिसके बाद मेयर प्रमिला पांडे ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मेयर प्रमिला ने सबसे पहले नाले पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे लोगों को हटाया था. अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय सपा विधायक नसीम सोलंकी के भी साथ देने के बावजूद उन्होंने अभियान नहीं रोका. उनका कहना है कि शहर की बड़ी सड़कों पर अतिक्रमण के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में नगर निगम बुलडोजर मंगवाकर निर्देश दे रहा है. एक सप्ताह से अधिक समय हो गया लेकिन अतिक्रमण नहीं हट रहा है। अब अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर गरज रहा है. अतिक्रमणकारी अपना सामान समेट रहे हैं। अतिक्रमणकारी दोबारा कब्जा करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह में कल्याणपुर पनकी परेड, यतीम खाना, वाकनगंज, बाबू पुरवा, बर्रा नौबस्ता इलाकों में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कानपुर के मुस्लिम बहुल इलाके बगाही ईदगाह से अम्मा का बुलडोजर बाकरगंज पहुंचा. जहां सड़क के दोनों ओर मकानों के बाहर टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किया गया था। इन अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. जब अतिक्रमण हटाया जा रहा था तो बगल में समाजवादी पार्टी के विधायक हसन रूमी का कार्यालय भी था जो अतिक्रमण कर बनाया गया था.
निर्देश देकर विधायक कार्यालय से निकल गए, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने सवाल उठाए। इस पर कहा गया कि अतिक्रमण पर एक दिन की मोहलत मांगी गयी है. बेगमपुरवा इलाके के ईदगाह मैदान में टेंट लगा था, जिससे अम्मा नाराज हो गईं. पता चला कि तंबू स्थानीय पार्षद शानू ने लगवाया था, जिसके बाद उन्हें बुलाया गया और तुरंत इसे हटाने का आदेश दिया गया. अम्मा का यह रूप शहरवासियों के लिए राहत की बात है, लेकिन अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई भी हो रही है. इस दौरान मां किसी की सिफ़ारिश सुनने को तैयार नहीं दिखतीं.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल को सताने ने लगा डर, AAP के कार्यकर्ता जा रहे हैं जेल, BJP का नहीं चल रहा स्टंट