Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी आदित्यानाथ का खौला खून, आतंकवाद का खोला हकीकत, महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों… जाने यहां

योगी आदित्यानाथ का खौला खून, आतंकवाद का खोला हकीकत, महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों… जाने यहां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 16वें जनजातीय युवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश के सामने विकास के मामले में अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है. सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुशासन की पहली शर्त है।

Advertisement
Yogi Adityanath blood boiled truth of terrorism revealed 40 crore people gathered in Mahakumbh know here first condition of good governance
  • January 5, 2025 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 16वें जनजातीय युवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश के सामने विकास के मामले में अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है. सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुशासन की पहली शर्त है। अगर कहीं उग्रवाद, आतंकवाद, अशांति और दंगे होंगे तो वहां विकास नहीं हो सकता.

संगम प्रयागराज में है

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहा है. इसके लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. यूपी प्रकृति और ईश्वर की विशेष भूमि है। माँ गंगा और यमुना इसी राज्य से होकर बहती हैं। इनका संगम प्रयागराज में है। जहां महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. भगवान विश्वनाथ का पवित्र निवास काशी विश्वनाथ मंदिर भी उत्तर प्रदेश में है।

भगवान राम की जन्मस्थली भी इसी पवित्र भूमि पर है। अर्थात यह भगवान की विशेष कृपा की भूमि है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है. विकास के लिए सुशासन बहुत जरूरी है. इसके लिए पहली शर्त सुरक्षा और कानून व्यवस्था का राज होना है. अगर उग्रवाद, आतंकवाद, दंगे ही दंगे हैं तो विकास नहीं हो सकता.

करोड़ लोगों के आने की उम्मीद

रोजगार सृजन नहीं हो पा रहा है. निवेश नहीं हो सकता. इसकी पहली शर्त सुरक्षा और कानून का शासन है. हमें कानून का पालन करना चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए। इसलिए हम इस पूरी भावना को एक करने का काम कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है, लेकिन कहीं कोई अव्यवस्था नहीं है. महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है, लेकिन सारा काम ऑटो मोड पर चल रहा है. आज भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। अगले कुछ वर्षों में भारत तीसरे स्थान पर आ जायेगा। तब रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। लोगों की आय भी बढ़ेगी.

 

ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी की कांग्रेस ने तोड़ी अकड़, मांगनी पड़ी माफी, क्या दिल्ली चुनाव में होगा खेला?

Advertisement