लखनऊ: वैलेंटाइन डे से पहले उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों द्वारा ‘लठ्ठ पूजन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्र रक्षक समिति और हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। आयोजकों का कहना है कि वैलेंटाइन डे की आड़ में अश्लीलता और अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
समिति के पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि 14 फरवरी को शहर के पार्क, होटल और रेस्टोरेंट्स में उनकी टीमें निगरानी रखेंगी। वहीं अगर किसी भी स्थान पर कोई अनुचित व्यवहार या सार्वजनिक अश्लीलता दिखाई दी, तो पहले पुलिस को सूचना दी जाएगी। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर वे लठ्ठ का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद हिंदू जागरण मंच की सह-संयोजक मधुरिमा वशिष्ठ ने कहा कि लठ्ठ पूजन का उद्देश्य कानून हाथ में लेना नहीं, बल्कि आत्मरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करना है, लेकिन अगर हालात बिगड़े तो आत्मरक्षा में लठ्ठ का उपयोग किया जाएगा। लठ्ठ पूजन कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने नारा भी लगाया “जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना।” यह नारा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें पुलिस प्रशासन भी वैलेंटाइन पर सतर्क रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सकें।
ये भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया को बताया अपना स्वामी, सरेआम किया प्यार इजहार, कौन है ये लड़की?