• होम
  • राज्य
  • ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते महिला युवक को दे बैठी दिल, रचाई शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा…

ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते महिला युवक को दे बैठी दिल, रचाई शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा…

अयोध्या की एक महिला ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते पंजाब के एक युवक के प्रेम में पड़ गई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर शादी तक पहुंच गई। लेकिन दोनों की शादी के बाज माहिला के साथ जो हुआ, उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगें.

Ludo, NIR husband, ayodhya news
inkhbar News
  • March 27, 2025 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

लखनऊ: अयोध्या की एक महिला ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते पंजाब के एक युवक के प्रेम में पड़ गई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर शादी तक पहुंच गई। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही युवक नौकरी के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया चला गया, लेकिन पत्नी को अपने साथ नहीं ले गया। जब पत्नी ने बार-बार दबाव बनाया तो उसने पांच लाख रुपये की मांग कर दी। इसके बाद महिला ने खुद ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा लिया और वहां पहुंच गई, लेकिन वहां जो सच्चाई सामने आई, उसने उसके होश उड़ा दिए।

शादीशुदा निकला पति

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद महिला को पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है। रिश्ते में धोखा मिलने के बाद उसने कोतवाली अयोध्या में पति और ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक, वह कभी-कभी मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो खेलती थी। उसे “सिम्मी” नाम की आईडी से गेम खेलने का प्रस्ताव मिला, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। कुछ समय बाद, उसी आईडी से एक युवक लूडो खेलने लगा। पूछने पर उसने बताया कि सिम्मी की मौत हो चुकी है और अब वही इस आईडी को चलाता है। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत बढ़ी और युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया।

महिला के साथ हुई मारपीट

साल 2023 में दोनों की शादी हो गई। कुछ दिन साथ रहने के बाद युवक ऑफिस के काम का बहाना बनाकर ऑस्ट्रेलिया चला गया। जब महिला को सच्चाई पता चली, तो उसने पंजाब में अपने ससुरालवालों को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने कोई मदद करने के बजाय उसे घर से निकाल दिया। इस दौरान बचाव के लिए, पति ने अपनी पहली पत्नी के फर्जी तलाक के दस्तावेज बनवाकर महिला को दे दिए। लेकिन जब महिला ऑस्ट्रेलिया पहुंची, तो आरोपी और उसकी पहली पत्नी ने उसके साथ मारपीट की।

पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली अयोध्या में मामला दर्ज किया गया है। कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन जारी है।

ये भी पढ़ें: इंसाफ नहीं कर पाते… ‘लापता लेडीज’ में इस रोल के लिए आमिर खान ने दिया था ऑडिशन, अब वीडियो वायरल