• होम
  • राज्य
  • भारत या पाकिस्तान कहां रहेगी सीमा हैदर की नन्ही बेटी, कहां की मिलेगी नागरिकता?

भारत या पाकिस्तान कहां रहेगी सीमा हैदर की नन्ही बेटी, कहां की मिलेगी नागरिकता?

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके भारतीय पति सचिन मीणा की बेटी की नागरिकता को लेकर चर्चा जोरों पर है. भारत में जन्म लेने वाला हर बच्चा नागरिक नहीं बन जाता. 2004 के बाद संशोधित भारतीय नागरिकता अधिनियम के अनुसार किसी बच्चे को नागरिकता तभी मिलती है जब उसके माता-पिता में से कम से कम एक भारतीय नागरिक हो और दूसरा अवैध प्रवासी न हो.

seema haider
  • March 19, 2025 8:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

Seema Haider:  पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके भारतीय पति सचिन मीणा की बेटी की नागरिकता को लेकर चर्चा जोरों पर है. सीमा हैदर ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. यह घटना न केवल उनकी प्रेम कहानी को सुर्खियों में ला रही है बल्कि कानूनी और नागरिकता से जुड़े सवालों को भी जन्म दे रही है. आखिर उनकी बेटी को भारत की नागरिकता मिलेगी या पाकिस्तान की?

सीमा हैदर का कानूनी दर्जा

सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं. उन्होंने मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था. उनके खिलाफ भारत में अवैध प्रवेश का मामला दर्ज है और अभी तक उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिली है. ‘मैंने सचिन से शादी की है और भारत में रहना चाहती हूं.’ सीमा का यह बयान उनकी मंशा को दर्शाता है लेकिन कानूनी प्रक्रिया अभी अधूरी है. भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत किसी विदेशी नागरिक को भारत में नागरिकता तभी मिल सकती है जब वह वैध रूप से देश में प्रवेश करे और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करे. सीमा का अवैध प्रवेश उनकी स्थिति को जटिल बनाता है.

भारतीय नागरिकता के नियम

भारत में जन्म लेने वाला हर बच्चा नागरिक नहीं बन जाता. 2004 के बाद संशोधित भारतीय नागरिकता अधिनियम के अनुसार किसी बच्चे को नागरिकता तभी मिलती है जब उसके माता-पिता में से कम से कम एक भारतीय नागरिक हो और दूसरा अवैध प्रवासी न हो. सचिन मीणा भारतीय नागरिक हैं लेकिन सीमा हैदर एक अवैध प्रवासी हैं. इस स्थिति में उनकी बेटी को जन्म के आधार पर भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकती. विशेषज्ञों का कहना है कि सीमा को पहले नागरिकता हासिल करनी होगी तभी उनकी बेटी इसके लिए पात्र हो सकती है.

पाकिस्तान का कानून

दूसरी ओर पाकिस्तान के कानून के अनुसार यदि माता-पिता में से कोई एक पाकिस्तानी नागरिक है तो बच्चे को वहां की नागरिकता मिल सकती है. चूंकि सीमा अभी भी पाकिस्तानी नागरिक हैं उनकी बेटी तकनीकी रूप से पाकिस्तान की नागरिकता के लिए पात्र है. हालांकि इसके लिए सीमा को पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क करना होगा जो उनकी वर्तमान स्थिति को देखते हुए संभव नहीं लगता. ‘मैं अपने बच्चों को लेकर वापस नहीं जाना चाहती’ सीमा ने पहले कहा था जिससे यह संकेत मिलता है कि वह पाकिस्तान से दूरी बनाए रखना चाहती हैं.

सीमा और सचिन की शादी को भारतीय कोर्ट ने अभी तक वैध घोषित नहीं किया है. यदि भविष्य में सीमा को नागरिकता मिलती है तो उनकी बेटी भी इसके लिए आवेदन कर सकती है. लेकिन अगर सीमा को पाकिस्तान वापस भेजा जाता है तो मामला और जटिल हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट के वकील शैलेंद्र सिंह के अनुसार ‘सीमा कानूनी तौर पर बच्चे की मां हैं लेकिन उनकी अवैध स्थिति के कारण नागरिकता का रास्ता मुश्किल है.’ यह मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है और अंतिम फैसला अदालत के निर्णय पर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें-  Pakistan Army crisis: भारत में हमेशा फैलाया आतंक, बलूचों ने घुटने पर ला दिया, क्या अब जागी जनरल मुनीर की समझ?