Love With Sister-In-Law: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. सात मार्च को बुंदकी रोड पर एक तेज रफ्तार ईको कार की टक्कर से किरन नामक महिला की मौत को पहले हादसा माना गया लेकिन पुलिस जांच में यह सनसनीखेज हत्या की साजिश निकली. इस वारदात के पीछे मृतका का पति अंकित कुमार और उसका दोस्त सचिन कुमार थे. जिन्होंने इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की.

साजिश का खुलासा, पति की काली करतूत

नगीना के मोहल्ला विश्नोई सराय निवासी अंकित कुमार ने अपनी पत्नी किरन को ससुराल रमपुरा से बाइक पर लाने के दौरान यह खौफनाक योजना बनाई. रास्ते में बुंदकी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास उसने किरन को बाइक से उतारकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया और खुद पेट्रोल भरवाने का बहाना बनाकर चला गया. इसी बीच उसका दोस्त सचिन तेज रफ्तार ईको कार लेकर आया और सड़क किनारे खड़ी किरन को कुचल दिया. गंभीर चोटों के कारण किरन की मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआत में पुलिस ने इसे सड़क हादसा मानकर मामला दर्ज किया लेकिन किरन के मायके वालों के हंगामे और शक के बाद जांच ने नया मोड़ लिया.

साली के प्रेम में अंधा पति

पुलिस पूछताछ में अंकित ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसकी किरन से शादी को पांच साल हो चुके थे. लेकिन दंपती को कोई संतान नहीं थी. इस बीच अंकित अपनी साली से एकतरफा प्यार करने लगा था. उसने साली के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन साली ने अपनी बहन का हवाला देकर इनकार कर दिया. साली को पाने की चाहत में अंकित ने पत्नी को रास्ते से हटाने का फैसला किया और अपने दोस्त सचिन को इस साजिश में शामिल कर लिया. सचिन जो किराए पर ईको कार चलाता था. उसने इस हत्या को हादसे का रूप देने के लिए पूरी योजना बनाई.

सीसीटीवी ने खोली पोल

घटना के बाद किरन के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. जिसमें साफ दिखा कि खाली सड़क पर तेज रफ्तार कार जानबूझकर सड़क से नीचे उतरी और किरन को टक्कर मारी. टक्कर के बाद कार चालक ने उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गया. इस फुटेज ने पुलिस को संदेह में डाला और गहन जांच शुरू हुई. अंकित और सचिन से सख्त पूछताछ के बाद सारी साजिश का पर्दाफाश हो गया.

पुलिस की कार्रवाई और आरोप

पुलिस ने अंकित और सचिन को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल की गई ईको कार भी बरामद कर ली. कार्यवाहक थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने बताया, ‘आरोपित ने अपनी साली से शादी करने के लिए दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.’ स्वजन ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सचिन को पकड़ा था लेकिन उसे छोड़ दिया गया. हंगामे और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद दोबारा जांच शुरू हुई. जिससे सच सामने आया.

यह भी पढे़ं- वक्फ में कोई गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होगा…लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान