मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई है। बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया गया है। विधायक दल का नेता चुने जाने बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी।
भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने सबको धन्यवाद बोला। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव परिणाम ऐतिहासिक था। चुनाव में यह साबित हो गया कि ‘एक है तो सुरक्षित है’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ . हमने हरियाणा से अपनी जीत का सिलसिला शुरू किया और यह महाराष्ट्र में भी जारी रहा। इस जीत के लिए मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं के आगे नतमस्तक हो गया हूं। फडणवीस ने इस दौरान सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार को भी धन्यवाद कहा। साथ ही ये भी बताया कि वो अपने दोस्तों को साथ लेकर चलेंगे।
चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने बैठक में देवेंद्र फडणवीस का नाम रखा। पंकजा मुंडे ने उनके नाम का समर्थन किया। सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे। कल यानी गुरुवार को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। सीएम और डिप्टी सीएम के साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। महाविकास अघाड़ी 288 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ 46 सीटें जीत पाई। वहीं महायुति से शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 सीटें जीती। इसमें बीजेपी ने 132, शिवसेना( शिंदे गुट) ने 57, और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 41 सीटें जीती।
सुबह- सुबह डॉक्टर के पास पहुंचे राहुल, टेंशन में आई योगी की पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…