नई दिल्लीः आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों के साथ-साथ 5 राज्यों की 15 विधानसभाओं और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन 15 सीटों में से 13 सीटें विधायकों के सांसद बनने, 1 की मौत और 1 के जेल जाने से खाली हुई हैं। इनमें से 2 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान होना है। यूपी उपचुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। 15 सीटों में से भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के पास 4-4 सीटें थीं, और आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और निषाद पार्टी के पास 1-1 सीट थी।
यूपी के मैनपुरी जिले की करहल सीट पर उपचुनाव दिलचस्प है। यह सीट मुलायम सिंह यादव के परिवार का गढ़ मानी जाती है। यहां से तेज प्रताप यादव मैदान में हैं। वे मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। अखिलेश के कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने यहां से तेज प्रताप यादव के खिलाफ अखिलेश यादव के बहनोई अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है। तेज प्रताप राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। यानी कि यहां पर फूफा और भतीजे में मुकाबला है।
आपको बता दें पहले 3 राज्यों की 14 सीटों पर 13 नवंबर को ही वोटिंग होनी थी, लेकिन गुरुनानकदेव जी के प्रकाश पर्व और कलपाथि रास्थोलसेवम त्योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया था।
Also Read- महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, बड़े सियासी महारथियों की…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…