देश में कोरोना (Corona) का नया वैरिएंट ओमिक्रान (Omicron) तेजी से पैर पसार रहा है। इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कोरोना संक्रमण के मामले भी राज्य में तेजी से बढ़े हैं। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी भी कोरोना संक्रमित पायी गई थीं। इसी के मद्देनजर राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में रेड जोन बनाए गए हैं।
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन ओमिक्रान एवं कोरोना संक्रमण की नई लहर की आशंका से होटल, पब एवं रेस्टोरेंट मालिकों के किए पर पानी फिर सकता है। इन दिनों यूपी प्रशासन अलर्ट पर है। यदि संक्रमण बढ़ता है तो क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
दिल्ली और महाराष्ट्र में बढ़ते ओमिक्रान के मामलों के बाद नए साल की पार्टियों और क्रिसमस कार्यक्रमों पर बैन लग चुका है। माना जा रहा है कि यदि यूपी में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो योगी सरकार भी इसी तरह के प्रतिबंध लगा सकती है।
लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा आबकारी एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल के सख्त नियम लागू किए जाएं। विशेषकर जिन स्थानों पर जश्न और पार्टियों का आयोजन होना है। क्योंकि यहां भीड़ एकत्रित होने के कारण कोरोना बढ़ने का ज्यादा खतरा है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…