लखनऊ: होली के दिन एक तरफ जहां सभी खुशियां मन रहे थे, वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शुक्रवार एक युवक की दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित रमजान के मौके पर सहरी का इंतजार कर रहा था। जानकारी के अनुसार, चार हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। वहीं मौके पर हुई पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कब हुआ हमला

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान हारिस उर्फ कट्टा के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 3:15 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि हारिस अपने घर के पास सड़क पर एक अन्य व्यक्ति के साथ खड़ा था। तभी दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश वहां पहुंचे। पहली बाइक से एक हमलावर ने हारिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली लगने के बावजूद हारिस बचने की कोशिश करता है।


इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे शूटर ने दो और गोलियां दाग दीं, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद, एक और हमलावर बाइक से उतरता है और हारिस की ओर बढ़ता है। वह पहले गोली चलाने में असफल होता है, लेकिन फिर तीन और गोलियां दाग देता है।

पुलिस जांच में जुटी

हालांकि वारदात के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी रंजिश मानी जा रही है, हालांकि मामले को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस हारिस के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: रंगों की बजाय बरसाए गए पत्थर, महाराष्ट्र के इस शहर में दिखी होली अनोखी परंपरा