Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में क्या फिर से आ रहा है गुंडाराज! दबंगों ने किया शर्मसार वाला काम, युवक ने लगाई आग

यूपी में क्या फिर से आ रहा है गुंडाराज! दबंगों ने किया शर्मसार वाला काम, युवक ने लगाई आग

बदयूं में एक युवक ने एसएसपी कार्यालय गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक बुरी तरह झुलस गया है. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बरेली रेफर कर दिया गया है। युवक गुलफाम शहर के नया सराय मोहल्ले का रहने वाला है। 30 दिसंबर को इलाके के कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया था। आरोप है कि आरोपियों ने उसका ई-रिक्शा और मोबाइल समेत कुछ पैसे भी छीन लिए थे।

Advertisement
UP in Is hooliganism coming again The bullies did a shameful act the young man set himself on fire badaun ssp office video goes viral Badaun
  • January 1, 2025 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

लखनऊ: बदयूं में एक युवक ने एसएसपी कार्यालय गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक बुरी तरह झुलस गया है. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बरेली रेफर कर दिया गया है। युवक गुलफाम शहर के नया सराय मोहल्ले का रहने वाला है। 30 दिसंबर को इलाके के कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया था। आरोप है कि आरोपियों ने उसका ई-रिक्शा और मोबाइल समेत कुछ पैसे भी छीन लिए थे। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब उसने इसकी शिकायत सीओ संजीव कुमार से की तो उन्होंने उसे जेल भेजने की धमकी दी.

जिला अस्पताल लाया गया

नतीजा यह हुआ कि गुलफाम ने एसएसपी कार्यालय के सामने खुद को आग लगा ली। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई, वहीं इसके बाद झुलसे गुलफाम को जिला अस्पताल लाया गया. गुलफाम ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को मेरे साथ घटना घटी. मेरा ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और 2200 रुपये छीन लिये गये. आरोपियों में निहाल, मुनाजिर, शाकिर, मोहल्ले का वार्ड सदस्य व अन्य शामिल हैं. गुलफाम ने बताया कि सभी ने मेरा ई-रिक्शा आदि छीन लिया और मुझे घर में बंधक बना लिया. इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की। पुलिस वालों ने मुझ पर दबाव बनाया. क्षेत्र पदाधिकारी संजीव कुमार ने दबाव बनाया और कहा कि दो किलो डोडा पाउडर में जेल भेज देंगे. पुलिस ने मुझे बेबस और बेबस बना दिया. आज मुझे एसएसपी ऑफिस में ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

दो साल से विवाद चल रहा

इस मामले में एसएसपी डॉ.ब्रजेश कुमार सिंह का कहना है कि गुलफाम का अपने ससुराल वालों से दो साल से विवाद चल रहा है। सदर कोतवाली, मुजरिया और सिविल लाइंस थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। 30 तारीख को वह उसकी ससुराल में जबरन घुस आया तो सरहज ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसी मामले के तनाव में उसने आत्महत्या का प्रयास किया. उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि वहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी के कुवैत दौरे का खोला राज, इजरायल हुकुमत का भी हुआ पर्दाफाश!

Tags

up news
Advertisement