• होम
  • राज्य
  • नए साल से पहले शिक्षकों को यूपी सरकार का तोहफा, आपसी सहमति से होंगे ट्रांसफर

नए साल से पहले शिक्षकों को यूपी सरकार का तोहफा, आपसी सहमति से होंगे ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए नया साल बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आ रहा है। राज्य सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए जिले के अंदर आपसी सहमति से तबादला करने का फैसला सुनाया है । हालांकि जिन शिक्षकों के खिलाफ जांच या अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है, उनके तबादले तभी होंगे जब उनके मामले सुलझ जाएंगे।

UP government's gift to teachers before the new year, transfers will be done with mutual consent
inkhbar News
  • December 28, 2024 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए नया साल बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आ रहा है। राज्य सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए जिले के अंदर आपसी सहमति से तबादला करने का फैसला सुनाया है । इस प्रक्रिया को 31 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच सर्दियों की छुट्टियों के दौरान पूरा किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

तबादले की प्रक्रिया और नियम

जारी निर्देशों के अनुसार, एक बार तबादला हो जाने के बाद शिक्षक अपने आवेदन को वापस नहीं ले सकेंगे। परस्पर तबादले के लिए प्राथमिक विद्यालयों में विषय की बाध्यता नहीं होगी, लेकिन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषय के अनुसार वर्गीकरण का पालन किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन से लेकर आदेश तक सभी चरण डिजिटल माध्यम से निपटाए जाएंगे।

दो सत्रों में होगी प्रक्रिया

तबादलों की प्रक्रिया साल में दो बार, सर्दियों और गर्मियों की छुट्टियों के दौरान होगी। जिला स्तर पर डाइट प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित समिति इसे संपन्न करेगी। हालांकि जिन शिक्षकों के खिलाफ जांच या अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है, उनके तबादले तभी होंगे जब उनके मामले सुलझ जाएंगे। बता दें बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमके सुंदरम ने बताया कि शिक्षकों के तबादले का आदेश ऑनलाइन जारी किया जाएगा। यह कदम शिक्षकों के कामकाज को सुगम बनाने और उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इस घोषणा के बाद प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों में उत्साह और खुशी का माहौल है।

शिक्षकों की मांग

परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं। इसी अवधि में परस्पर तबादलों की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने इस व्यवस्था को लागू किया है। अब शिक्षकों को उनकी पसंद के स्थानों पर कार्य करने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कौन देगा मुखाग्नि? क्या कहती है परंपरा