• होम
  • राज्य
  • नवरात्र से पहले UP सरकार का बड़ा एक्शन, मांस-मच्छी की दुकानों पर लगा प्रतिबंध

नवरात्र से पहले UP सरकार का बड़ा एक्शन, मांस-मच्छी की दुकानों पर लगा प्रतिबंध

वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान नगर सीमा में मांस-मच्छी की ब्रिक्री पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है। नगर निगम आयुक्त अक्षत शर्मा ने बताया कि वाराणसी नगर निगम सीमा के भीतर आने वाली सभी मीट-मांस की दुकान पूरे नवरात्रि बंद रहेंगी।

UP sarkar, Non Veg
inkhbar News
  • March 29, 2025 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

लखनऊ: वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान नगर सीमा में मांस-मच्छी की ब्रिक्री पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई थी। यह बैठक मेयर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई है। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकाने बंद रहेंगी। इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

दुकानों को बंद करने का ऐलान

वाराणसी को धर्म और अध्यात्म की नगरी कहा जाता है। जहां लंबे समय से मीट और मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर निगम ने यह मांग स्वीकार कर ली है कि पूरे नवरात्र मीट की दुकान पर प्रतिबंधित रहेंगी। नगर निगम आयुक्त अक्षत शर्मा ने बताया कि वाराणसी नगर निगम सीमा के भीतर आने वाली सभी मीट-मांस की दुकान पूरे नवरात्रि बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि सचल दस्ते को तैनात किया जाएगा। पूरे नवरात्र में इस बात की चेकिंग की जाएगी कि कही मीट-मांस की दुकान खुली तो नहीं है।

महाकुंभ के दौरान भी नियम लागू

नगर निगम पहले भी विश्वनाथ मंदिर से 2 किलोमीटर के दायरे में मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया गया है। महाकुंभ के दौरान भी इस नियम को लागू किया गया था। महाकुंभ के दौरान नियम का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत 26 दुकानों पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस बार नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि नवरात्रि में प्रतिबंध का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दुकानदारों को सख्त हिदायत

मांस खाने वालों के यह खबर अच्छी नहीं है, क्योंकि उन्हें पूरे नवरात्रि के दौरान वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में कही भी मांस की ब्रिकी नहीं की जाएगी। प्रशासन ने दुकानदारों को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 9 दिनों तक दुकाने बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें: सिंगर Neha Kakkar की खुली पोल, ऑर्गनाइजर्स ने दिखाए बिल्स, बोले: होटल में पी रही थी सिगरेट