• होम
  • राज्य
  • UP: पहले हुई गाली-गलौच, फिर दिखाया तमंचा और रगड़वाई नाक, वायरल वीडियो

UP: पहले हुई गाली-गलौच, फिर दिखाया तमंचा और रगड़वाई नाक, वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के जलालाबाद गांव से एक वीडियो सामने आया है, जहां गाली देने का विरोध करना एक किशोर को भारी पड़ गया। आरोप है कि युवकों ने विशेष को धमकाते हुए उसके पैर पर तमंचा रखकर गोली मारने की धमकी दी। विशेष के पिता जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Ghaziabad Viral Video
  • March 14, 2025 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

लखनऊ: सोशल मीडिया अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के जलालाबाद गांव से एक वीडियो सामने आया है, जहां गाली देने का विरोध करना एक किशोर को भारी पड़ गया। इस दौरान तीन युवकों ने न केवल उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसे धमकाकर जमीन पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं युवकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। हालांकि अब पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?

कैसे शुरू हुआ विवाद

यह मामला जलालाबाद गांव का है, जहां जितेंद्र कुमार की किराना दुकान पर उनका 16 वर्षीय बेटा विशेष बैठा हुआ था। इस दौरान गांव के ही अयान, लुक उर्फ हर्ष और बिल्लोरी वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।  जब विशेष ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि युवकों ने विशेष को धमकाते हुए उसके पैर पर तमंचा रखकर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे जमीन पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया। इसके बाद युवकों ने अपनी इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

दो आरोपी गिरफ्तार

विशेष के पिता जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी ने बताया कि दो आरोपियों अयान और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी बिल्लोरी की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: होली पर दिल्ली NCR में होगी बारिश, इन राज्यों में चलेगी लू, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम