मथुरा में एक टूरिस्ट बस में भीषण आग लग गई, जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालुओं का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि बस में आग एक श्रद्धालु के धूम्रपान करने की वजह से लगी.
मथुरा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक टूरिस्ट बस में भीषण आग लग गई, जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेलंगाना के निर्मल जिला के थाना कुबेर क्षेत्र से 50 श्रद्धालुओं का दल 1जनवरी को तीर्थयात्रा के लिए निकला था। प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के बाद मंगलवार शाम 5 बजे बस वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंची। जैसे ही बस वहां पहुंची श्रद्धालु उतरकर मंदिरों के दर्शन के लिए चले गये। एक श्रद्धालु की तबीयत खराब थी लिहाजा वह बस में ही आराम कर रहा था. कुछ श्रद्धालु बस की डिग्गी में रखा सामान निकाल कर भोजन बनाने की तैयारी में जुटे थे।
इसी दौरान बस के अंदर से धुआं उठने लगा, जानकारी के मुताबिक जो श्रद्धालु बस में बैठा था वह लगातार बीड़ी पी रहा था। आशंका जताई जा रही है कि बीड़ी से बस में आग लगी. बस में आग लगते ही पर्यटक सुविधा केंद्र में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। जिसने भी वह दृश्य देखा हतप्रभ रह गया. आस पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, आग बुझाने वाली गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. आग ने पूरी तरह बस को चपेट में ले लिया था लिहाजा उसे बुझाने में घंटा भर लग गया। बस में जो श्रद्धालु बैठा रह गया था उसकी पहचान तेलंगाना के कुबेर निवासी 60 वर्षीय ध्रुपति के रूप में हुई है। आग से श्रद्धालुओं के कपड़े, सारा समान, पैसे, कागजात जल गये।
संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाएं और पुलिस प्रशासन आगे आये और तत्काल श्रद्धालुओं के लिए कंबल, महिलाओं को साड़ी, पुरुषों के लिए धोती कुर्ता की व्यवस्था की गई, और उन्हें भोजन कराया गया। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक भेजने और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए सारी व्यवस्था कराई जा रही है. उन्होंने भी आशंका जताई कि बस में बैठे रहे श्रद्धालु द्वारा बीड़ी पीने से आग लगी,मामले की जांच कराई जा रही है।