• होम
  • राज्य
  • बहराइच में दर्दनाक हादसा, बस और ऑटो में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बहराइच में दर्दनाक हादसा, बस और ऑटो में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. गोंडा-बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार बस और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Tragic Accident In Bahraich
inkhbar News
  • April 15, 2025 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

Tragic Accident In Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. गोंडा-बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार बस और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ. जहां मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के निवासी थे.

हादसे का भयावह मंजर

जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ऑटो में सवार होकर पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के वलीमा समारोह में शामिल होने जा रहा था. दोपहर के समय गोंडा-बहराइच मार्ग पर काटिलिया के पास एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मौके पर ही अजीम (12), फहद (5), मरियम (65), अमजद (45), और मुन्नी (45) की मौत हो गई. छठे व्यक्ति की पहचान बाद में शाहिद (16) के रूप में हुई. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घायलों की स्थिति

इस हादसे में 16 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें से आठ की हालत नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया. बहराइच के पुलिस अधीक्षक ने कहा ‘हमने घायलों के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था की है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.’ बचाव कार्य में देरी न हो इसके लिए स्थानीय लोग भी पुलिस के साथ जुट गए.

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

मृतक एक ही परिवार के थे. जिसके चलते गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक रिश्तेदार ने कहा ‘हम खुशी के मौके पर जा रहे थे लेकिन किसे पता था कि यह हमारी आखिरी यात्रा होगी.’ इस हादसे ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. सामाजिक संगठनों ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

यह भी पढे़ं- तहव्वुर राणा से 3 घंटे चली पूछताछ, ज्यादातर सवालों पर एक ही जवाब- बीमारी का बहाना और याद नहीं, पता नहीं