लखनऊ: कानपुर के नवाबगंज इलाके में मंगलवार रात यानी 31 दिसंबर को एक सराफा कारोबारी के घर में करोड़ों रुपये के सोना, चांदी और नकदी की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देर रात चोरों ने व्यापारी के बंद घर में घुसकर यह वारदात अंजाम दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक, चोर कारोबारी के पड़ोसी के बंद घर से चादरों की रस्सी बनाकर व्यापारी के घर के अंदर घुसे। वहीं छत पर पहुंचने के बाद चोरों ने लाइट काटकर घर में प्रवेश किया और अंदर बनी दुकान से लगभग एक करोड़ रुपये का माल लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान पीड़ित व्यापारी अपने परिवार सहित किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। हालांकि जब परिवार सुबह घर लौटा, तो उन्होंने देखा कि दरवाजे खुले हुए थे और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर और दुकान से सोना-चांदी समेत महिलाओं के आभूषण और नकदी गायब थे।
पीड़ित के भाई ने बताया कि चोर करीब आधा किलो सोना और नकदी चुरा कर ले गए। बता दें चोरी के बाद इलाके में लोग चौंक गए है, क्योंकि वारदात पुलिस स्टेशन से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। एक फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति पड़ोसी के घर से कारोबारी की इमारत पर चढ़ते हुए नजर आया। पुलिस इसी आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में देर रात गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में सनसनीखेज हत्याकांड: अरशद ने मां और चार बहनों को मार डाला!
IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…