उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार रात मेले में एक गंभीर हादसा हो गया, जहां चल रहे आसमानी झूले की बोगी टूटकर 30 फीट नीचे गिर गई। हादसे में झूले में बैठे पांच लोग घायल हो गए। घायल युवती ने बताया कि वह अपने भाई-बहनों के साथ सोमवार शाम मेले में घूमने आई थी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार रात मेले में एक गंभीर हादसा हो गया, जहां चल रहे आसमानी झूले की बोगी टूटकर 30 फीट नीचे गिर गई। हादसे में झूले में बैठे पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ऑटो रिक्शा के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घायल युवती ने बताया कि वह अपने भाई-बहनों के साथ सोमवार शाम मेले में घूमने आई थी। आसमानी झूले पर झूलते समय अचानक बोगी का एक हिस्सा टूटकर लटक गया, जिससे बोगी में बैठे सभी लोग नीचे गिर पड़े। वहीं घायल विवेक ने बताया कि झूले के संचालक ने क्षमता से अधिक लोगों को एक ही बोगी में बैठा दिया था, जिससे बोगी का वजन अधिक हो गया और वह टूट गई।
हादसे में घायल होने वालों में विवेक, उनके भाई गोलू (24), बहन राधा (15) और दो अन्य लोग अभय व सिद्धार्थ शामिल हैं। अभय विजयनगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी का निवासी है, जबकि सिद्धार्थ नारायण नगर का रहने वाला है। गोलू की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदर्शनी के जनरल सेक्रेटरी, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, सीओ सदर रामगोपाल शर्मा और तहसीलदार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। एसडीएम ने बताया कि झूले का निरीक्षण किया गया है और दोषी पाए जाने पर झूले के संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में हिंदुओं का उमड़ा ऐसा सैलाब मोदी-योगी के छूटे पसीने, प्रयागराज में उतारनी पड़ी आर्मी