दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री की मौत हो गई. उड़ान के दौरान वो सो गया था. जब लैंडिंग हुई तो भी वो नहीं उठा. फिर क्रू मेंबर्स ने उसकी सीट बेल्ट उतारी, तो पाया कि यात्री की मौत हो चुकी है. यह देख वहां हड़कंप मच गया.
लखनऊ: दिल्ली से लखनऊ आई एक फ्लाइट में लैंडिंग के बाद हड़कंप मच गया जब एक यात्री को मृत पाया गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI2845 दिल्ली से लखनऊ पहुंची।
सुबह 8:10 बजे फ्लाइट के उतरने के बाद सभी यात्री बाहर निकलने लगे, लेकिन एक यात्री अपनी सीट पर ही बैठा रहा। क्रू मेंबर्स ने जब उसे जगाने की कोशिश की, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने उसकी सीट बेल्ट खोली, जिससे वह आगे की ओर झुक गया। स्थिति को देखते हुए तुरंत मेडिकल टीम बुलायी गई। फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर ने यात्री की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान आसिफ उल्हा अंसारी के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला कि उड़ान के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया था, जिससे उनकी मौत हो गई। दिलचस्प बात यह रही कि अन्य यात्रियों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं हुआ और वे पूरी यात्रा के दौरान एक मृत यात्री के साथ सफर करते रहे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब लखनऊ एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना हुई। 18 मार्च को भी एक महिला यात्री अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी थी। वह बेंगलुरु जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट में सवार होने वाली थी और बोर्डिंग गेट की ओर बढ़ रही थी। एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया, जिन्होंने मौके पर ही सीपीआर दिया। इसके बाद महिला को उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन घटनाओं के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की स्वास्थ्य जांच और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को लेकर सतर्कता बढ़ाने की बात कही है।
Read Also: सुन लो समाजवादियों! रामलला के खातिर सत्ता भी ठुकराने को तैयार, अयोध्या में गरजे योगी