Varanasi District Jail Scandal: वाराणसी जिला जेल में हड़कंप मच गया जब जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह पर डिप्टी जेलर की बेटी ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए. यह मामला तब और चर्चा में आया जब डिप्टी जेलर मीना कनौजिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने भी अधीक्षक पर गंभीर इल्जाम जड़े. इस विवाद ने जेल प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया जिसके चलते उमेश सिंह का तबादला सोनभद्र और मीना कनौजिया का नैनी जेल कर दिया गया.
उत्पीड़न और धमकी के गंभीर आरोप
मीना कनौजिया की बेटी नेहा शाह ने ललपुर पांडेयपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि उमेश सिंह ने उनकी मां को बार-बार अपने घर और ऑफिस बुलाने का दबाव डाला. नेहा ने कहा ‘जब मेरी मां ने इसका विरोध किया तो उन्होंने धमकी दी कि वे उनके करियर को बर्बाद कर देंगे हमारे परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे और जान से मार देंगे.’ इसके अलावा उमेश सिंह पर महिला कैदियों को अनैतिक कार्यों के लिए उकसाने का भी इल्जाम है. नेहा ने यह भी दावा किया कि अधीक्षक ने उनकी मां के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां कीं जिससे मानसिक पीड़ा और बढ़ गई.
भ्रष्टाचार और नशे के कारोबार का दावा
नेहा शाह ने उमेश सिंह पर जेल के भीतर भ्रष्टाचार फैलाने और नशे के धंधे को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा ‘हाल ही में जेल के अंदर नशे का सामान बिकते हुए एक वीडियो सामने आया था. यह वीडियो सच्चा था लेकिन उमेश सिंह के रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई.’ नेहा ने यह भी बताया कि अधीक्षक का ऐसा व्यवहार नया नहीं है बल्कि पहले डिप्टी जेलर रतन प्रिया के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया था.
तबादला और पुलिस जांच
विवाद बढ़ने के बाद जेल महानिदेशक पीवी रामासस्त्री ने 18 मार्च को आदेश जारी कर उमेश सिंह को सोनभद्र जिला जेल में विशेष ड्यूटी पर भेज दिया. पुलिस ने नेहा की शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और कहा कि एक दिन में एफआईआर दर्ज करने का फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- चीन का शादी संकट, विदेशी दुल्हनें खरीदने को मजबूर पुरुष, कीमत सिर्फ 2 लाख