• होम
  • राज्य
  • जेल अधीक्षक गंदी बातें करता है, कहता है कि मैं… इस महिला डिप्टी जेलर के दावे से यूपी में मचा हड़कंप!

जेल अधीक्षक गंदी बातें करता है, कहता है कि मैं… इस महिला डिप्टी जेलर के दावे से यूपी में मचा हड़कंप!

डीआईजी जेल और डीजी जेल को लिखे पत्र में महिला डिप्टी जेलर ने आरोप लगाया है कि जेल अधीक्षक उनसे गंदी-गंदी बातें करता है। डिप्टी जेलर ने कहा कि जेल अधीक्षक से उनके परिवार को जान का खतरा है। जेल अधीक्षक का भ्रष्टाचार इस वक्त चरम पर है।

varanasi news
  • March 17, 2025 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

वाराणसी/लखनऊ। वाराणसी में जिला जेल की एक महिला डिप्टी जेलर ने जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में महिला डिप्टी जेलर ने जेल अधीक्षक पर अभद्रता और प्रताड़ना समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर डीआईजी जेल वाराणसी और डीजी जेल को पत्र भी लिखा है।

जांच बिठाई गई

वीडियो के सामने आने के कुछ घंटे बाद ही मामले पर जांच बिठा दी गई है। इसके साथ ही महिला डिप्टी जेलर को नैनी जेल से संबद्ध कर दिया गया है। बता दें कि महिला डिप्टी जेलर ने कहा है कि वो जेल अधीक्षक की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है। महिला ने कहा कि उसने जेल अधीक्षक के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

धमकी देता है

इसके साथ ही डीआईजी जेल और डीजी जेल को लिखे पत्र में महिला डिप्टी जेलर ने आरोप लगाया है कि जेल अधीक्षक उनसे गंदी-गंदी बातें करता है। डिप्टी जेलर ने कहा कि जेल अधीक्षक से उनके परिवार को जान का खतरा है। जेल अधीक्षक का भ्रष्टाचार इस वक्त चरम पर है। उसने डर फैला रखा है, जिसकी वजह से उसके खिलाफ कोई मुंह तक नहीं खोलता है। डिप्टी जेलर ने कहा कि जेल अधीक्षक दावा करता है कि वो कारागार मंत्री बनने के बाद सबको देख लेगा।

यह भी पढ़ें-

बलात्कारी प्रोफ़ेसर के 65 अश्लील वीडियो से यूपी में हड़कंप, 30 छात्राओं से संबंध बनाकर फरार हुआ रजनीश, चप्पे -चप्पे ढूंढ रही पुलिस

Tags

up news