अयोध्या/लखनऊ। यूपी के अयोध्या में एक दलित लड़की के साथ दरिंदगी की घटना ने प्रदेश की सियासत को हिलाकर रख दिया है। इस बीच अयोध्या-फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को उठाया है। इस दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगे। अवधेश ने कहा कि अगर योगी सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

योगी सरकार के मंत्री ने धोया

इस बीच योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अवेधश प्रसाद के रोने को नाटक बताया है। उन्होंने कहा कि वो (अवधेश) सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं। सपा सांसद मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। यूपी में पूरी तरह से कानून व्यवस्था का राज है। मंत्री ने कहा कि इस घटना में शामिल कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा।

महिला आयोग ने कही ये बात

बता दें कि अयोध्या की घटना पर यूपी महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि यह बहुत ही दुखद घटना है। मैंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया है कि न्याय जरूर मिलेगा। जिसने भी यह अपराध किया है, उन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार कड़ी सजा देगी।

यह भी पढ़ें-

अयोध्या में अखिलेश-अवधेश को धूल चटाने के लिए योगी का धाकड़ प्लान, मिल्कीपुर में इस नेता को दिया टिकट