Meerut Murder Case: मेरठ की सड़कों पर एक ऐसी सनसनीखेज कहानी सामने आई है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. सौरभ राजपूत और उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी की जिंदगी बाहर से साधारण लगती थी. लेकिन भीतर एक खौफनाक साजिश पक रही थी. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की ऐसी योजना बनाई. जिसमें अंधविश्वास और प्रेम का खतरनाक मिश्रण था. यह कहानी न सिर्फ एक हत्याकांड की है बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे शातिर दिमाग और तंत्र-मंत्र का तिलिस्म एक आम इंसान को कातिल बना सकता है.
मुस्कान का मोहजाल सौरभ की जिंदगी पर साया
सौरभ और मुस्कान की शादी को कई साल हो चुके थे. उनकी एक बेटी भी थी. जिसके जन्मदिन का वीडियो 28 फरवरी को रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो में मुस्कान और सौरभ साथ नाचते दिख रहे थे लेकिन यह खुशी महज एक मुखौटा थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुस्कान सौरभ से तंग आ चुकी थी. उसे अपने प्रेमी साहिल के साथ नई जिंदगी चाहिए थी. सौरभ को तलाक का नोटिस मिल चुका था. लेकिन मुस्कान ने तलाक के बजाय हत्या का रास्ता चुना. ‘मैं उसे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती थी.’ पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया. इसके बाद उसने साहिल को अपने जाल में फंसाया और खूनी खेल की शुरुआत की.
मुस्कान तुम्हारी शक्ति है सौरभ की बलि दो…
साहिल शुक्ला एक अंधविश्वासी शख्स था. जो काले जादू और तंत्र-मंत्र में गहरी आस्था रखता था. उसके कमरे से पुलिस को तंत्र-मंत्र की किताबें, हड्डियाँ और रहस्यमयी चीजें मिलीं. मुस्कान ने इस कमजोरी का फायदा उठाया. उसने साहिल की मृत माँ के नाम से स्नैपचैट पर फर्जी अकाउंट बनाया और उसे मैसेज भेजे. जैसे- ‘बेटा, मुस्कान तुम्हारी शक्ति है सौरभ की बलि दो.’ साहिल इन संदेशों को अपनी माँ की आत्मा का आदेश मानने लगा. धीरे-धीरे मुस्कान ने उसके दिमाग पर ऐसा कब्जा जमाया कि वह हत्या के लिए तैयार हो गया.
आखिर क्या हुआ था हत्या की रात
नवंबर 2024 से ही दोनों इस हत्याकांड की योजना बना रहे थे. 3-4 मार्च की रात को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली दवा मिलाई. बेहोशी की हालत में साहिल को घर बुलाया गया. दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंपा और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे ड्रम में सीमेंट के साथ पैक किया. हत्या के बाद दोनों हिमाचल की सैर पर निकल गए जहाँ उनकी खुशहाल तस्वीरें पुलिस के हाथ लगीं. इस बेपरवाही ने उनकी साजिश को उजागर कर दिया.
पुलिस की जांच और सच का पर्दाफाश
मेरठ पुलिस ने इस मामले की गहराई से छानबीन की. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया. ‘यह एक सुनियोजित हत्याकांड था.’ साहिल के कमरे से मिले सबूतों ने तंत्र-मंत्र के एंगल को उजागर किया. हालांकि पुलिस इसे साजिश का हिस्सा मानती है न कि हत्या का कारण. मनोचिकित्सकों का कहना है कि मुस्कान ने साहिल की मानसिक कमजोरी का इस्तेमाल उसे कातिल बनाने के लिए किया. दोनों अब सलाखों के पीछे हैं लेकिन यह घटना समाज में अंधविश्वास और प्रेम के खतरनाक परिणामों की एक मिसाल बन गई है.
यह भी पढ़ें- आदित्य ठाकरे और 2 बड़े सितारों ने किया था गैंगरेप, वकील ने दिशा सालियान को लेकर किया बड़ा खुलासा!