लखनऊ: यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर दी जा रही हर धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है. खतरे के बावजूद महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु की जल, थल और नभ से सुरक्षा की जाएगी. महाकुंभ में सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी. हमने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
यूपी के डीजीपी ने कहा कि हम हर धमकी को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. अलग-अलग एजेंसियां अपने स्तर पर इन खतरों की जांच कर रही हैं और उचित कार्रवाई कर रही हैं। चाहे कोई भी खतरा हो, श्रद्धालुओं को पुख्ता सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. एटीएस की महिला कमांडो ने भी मेला क्षेत्र में डेरा डाल दिया है. 2019 कुंभ की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था 40 फीसदी बढ़ा दी गई है. प्रशांत कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. साइबर संबंधी घटनाएं न हों और होने पर तुरंत कार्रवाई हो, इसके लिए प्लान तैयार किया गया है।
आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों और एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय बनाया गया है. यह आयोजन यूपी पुलिस के लिए एक अवसर की तरह है, जिसमें हमें बेहतर तरीके से काम करना है. नये उपकरण खरीदे गये हैं. इसके लिए पिछले कई महीनों से युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही थीं. इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनपावर के बीच भी बेहतर समन्वय हुआ है।
डीजीपी प्रशांत कुमार शनिवार को महाकुंभ में तैयारियों का जायजा लेने आये थे. उन्होंने कहा कि हर तैयारी को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. इंटरसेप्टर और टेथर ड्रोन जैसे अत्याधुनिक उपकरण आ गए हैं। यहां उन्होंने ग्राउंड जीरो पर जाकर तैयारियों को परखा. वहीं शहर से लेकर मेला क्षेत्र तक तैयारियों का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें: अखिलेश निकले औरंगजेब के रिश्तेदार, ब्रिटेश अफसरों का हुआ इस्तेमाल, जनता के साथ खिलवाड़!
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…