• होम
  • राज्य
  • लो भइया! संभल हिंसा का हुआ खुलासा, सपा सांसद सहित 79 नाम शामिल, पुलिस लगाएगी इनकी वाट

लो भइया! संभल हिंसा का हुआ खुलासा, सपा सांसद सहित 79 नाम शामिल, पुलिस लगाएगी इनकी वाट

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की पड़ताल में जुटी पुलिस ने पिछले दिनों दावा किया था कि संभल हिंसा का मास्टरमाइंड ऑटो लिफ्टर शारिक साठा दुबई में जाकर छिपा बैठा है. पुलिस ने यह भी दावा किया था कि हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत के जिम्मेदार शारिक साठा के गुर्गे ही थे.

Sambhal Hinsa
inkhbar News
  • February 20, 2025 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: संभल हिंसा मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है और एक हजार से अधिक पृष्ठों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में सांसद जिया उर रहमान बर्क सदर विधायक पुत्र सुहेल इकबाल सहित 37 आरोपी नामजद शामिल हैं। साथ ही, हिंसा में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप और अन्य सबूतों का संकलन किया गया है। इसके अलावा, 2500 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जबकि 74 संदिग्धों के फोटो सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं।

24 नवंबर की हिंसा में चार की मौत

24 नवंबर को एक धार्मिक स्थल के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी। उपद्रवियों ने आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और पुलिस पर पथराव किया था। इस हमले में चार अधिकारी और 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

450 पत्थरबाजों की तस्वीरें जारी

पुलिस ने इस हिंसा में शामिल 450 पत्थरबाजों की तस्वीरें जारी की हैं और 74 लोगों की पहचान के लिए उनके फोटो सार्वजनिक किए हैं। इसके अलावा, हिंसा में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

मुख्य साजिशकर्ता विदेश में छिपा

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस हिंसा का मास्टरमाइंड एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सदस्य है, जो वर्तमान में विदेश में छिपा हुआ है। पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। संभल हिंसा मामले की जांच लगातार जारी है, और हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है और आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

Read Also: हवसी मामी ने बनाया अपने ही भांजे के साथ बनाया संबंध, फिर क्या ऐसा काम, मामा के नहीं रुक रहे आंसू