• होम
  • राज्य
  • सनातनी के दिल में ही ऐसा भाव… महाकुंभ भगदड़ पर कैलाशनंद गिरि ने CM योगी का किया बचाव

सनातनी के दिल में ही ऐसा भाव… महाकुंभ भगदड़ पर कैलाशनंद गिरि ने CM योगी का किया बचाव

आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर सीएम योगी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि कल हमने देखा कि...

CM Yogi
  • January 31, 2025 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

प्रयागराज/लखनऊ। महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर यूपी की योगी सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है। विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। इस बीच आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने सीएमयोगी का बचाव किया है।

उन्होंने कहा कि कल हमने देखा कि योगी आदित्यनाथ बहुत भावुक थे। मैंने भी उनसे लंबे समय बाद फोन पर बात की। मुझे लगता है कि केवल एक सनातनी में ही ऐसी भावनाएं हो सकती हैं। योगी जी साधु हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

लाखों लोग फंसे

भगदड़ की घटना के बाद मेला क्षेत्र में भीड़ थोड़ी कम जरूर हो गई है लेकिन लाखों की संख्या में लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं। बहुत सारे लोग प्रयागराज की सीमा पर अपने वाहन के साथ खड़े हैं और मेला क्षेत्र में एंट्री का इंतजार कर रहे हैं।

भगदड़ में 30 की मौत

यूपी के प्रयागराज में मंगलवार देर रात हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। घटना के 17 घंटे बाद राज्य सरकार ने इन मौतों की पुष्टि की है। DIG महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुंभ में हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की जान गई है। इनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। डीआईजी ने बताया कि भगदड़ में 90 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।