Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी नेता की भतीजी की शादी में मुफ्त का खाना खाने घुसे छात्रों ने बरसाए बम, लाठी डंडे सब चले

बीजेपी नेता की भतीजी की शादी में मुफ्त का खाना खाने घुसे छात्रों ने बरसाए बम, लाठी डंडे सब चले

छात्र नशे की हालत में थे. पूरा विवाद यहीं से शुरू हुआ. आयोजकों ने जब महिलाओं से अभद्रता का विरोध किया तो यूनिवर्सिटी के लड़के लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो गए. कार्यक्रम स्थल पर पड़े ईंट-डंडे चलाने लगे. इस दौरान कई लोग चोटिल भी हुए थे.

Advertisement
Marriage of BJP leader's niece
  • December 3, 2024 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: कल रात लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने बीजेपी नेता की शादी में जबरन घुस कर ज़बरदस्त तांडव किया. विश्वविद्यालय के छात्र पहले तो शादी में जबरन घुसे, फिर समारोह के आयोजकों के साथ जमकर अभद्रता की. विवाद इतना बढ़ा कि छात्रों ने बम बरसाए, फायरिंग भी की और साथ मे ईंट डंडे भी चलाए. डालीगंज स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में बारात समारोह था. इस शादी में विश्वविद्यालय के तकरीबन 200 लड़के बिन बुलाए घुसे थे. लड़की वालों ने बताया कि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स शादी में घुस कर नाचने लगे थे. इस वक्त वहां पर मौजूद महिलाओं से लड़कों ने बद्तमीज़ी शुरू कर दी थी.

नशे में थे छात्र

छात्र नशे की हालत में थे. पूरा विवाद यहीं से शुरू हुआ. आयोजकों ने जब महिलाओं से अभद्रता का विरोध किया तो यूनिवर्सिटी के लड़के लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो गए. कार्यक्रम स्थल पर पड़े ईंट-डंडे चलाने लगे. इस दौरान कई लोग चोटिल भी हुए थे. शादी में शामिल होने आए मेहमानों की गाड़ियों पर भी जमकर पत्थर बरसाए गए. कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे. परिजनों का कहना है कि इस अफरा- तफरी का फायदा उठाते हुए यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने एक बैग पर भी हाथ साफ कर दिया. उस बैग में ज़ेवर और कुछ कैश मौजूद था.

बिना खाए-पिए लौटे लोग

परिजनों के मुताबिक शादी में लगभग 1000-1500 लोगों के खाने का इंतजाम किया गया था. विवाद की वजह से लोग बिना खाना खाए वापस लौट गए. सारा इंतजाम धारा रह गया.विवाह की सभी रस्में पुलिस की निगरानी में हुई. लड़की के पिता ने कहा कि बड़े अरमानों से बिटिया का मंडप सजाया था. उग्रवादियों ने सब कुछ उजाड़ दिया.पुलिस के मुताबिक घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अभी तक एक युवक की पहचान हुई है जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-

किसानों के कूच से हिला लखनऊ-दिल्ली, अल्टीमेटम से कांपे अफसर, फिर ऐसे हुआ मैनेज

Advertisement