लखनऊ: यूपी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपके रौंगेट खड़े हो जाएंगे. जहां एक किशोरी ने तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता कस्बा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्रा है। जो सोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही थी. रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोका और जबरन पास के एक मकान में ले जाकर हवस का शिकार बनाया।
आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की लड़की कस्बा बाजार के एक इंटर कॉलेज की छात्रा है. बीती रात परिजनों के साथ थाने पहुंची छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोक लिया और जबरन पास के एक मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद घर पहुंचकर पीड़िता ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद बीती रात परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे।
पुलिस पीड़िता के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए नामजद आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. ,कोतवाल विवेक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों को रात में ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज रही है और हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: योगी आदियनाथ के चेहरे पर दिखी खुशी, महाकुंभ को लेकर हो रहा है बवाल, दुसरी तरफ पीएम मोदी ने कर दी….
अजमेर दरगाह विवाद के बीच मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू चादर लेकर…
गीर्ट विल्डर्स ने कहा है कि मुझे पागल और बीमार इस्लामवादियों की परवाह नहीं है।…
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पार्टी…
सीएम योगी जब गोरखपुर से लौटे तो उनसे मिलने मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे।…
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह मजदूरों की…
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर वॉर शुरू हो चुके…