Meerut Unique Love Story: मेरठ में एक ऐसी प्रेम कहानी ने सुर्खियां बटोरीं जो अपनी अनोखी दास्तान के चलते सोशल मीडिया पर छा गई. जुनैद नामक एक मुस्लिम युवक और उसकी किन्नर दोस्त की शादी की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया. इस कहानी में प्रेम, धर्म परिवर्तन, और हिंदू रीति-रिवाज से शादी जैसे कई पहलू शामिल हैं लेकिन अब इसकी सच्चाई पर सवाल उठने लगे हैं.
प्रेम की शुरुआत
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र से शुरू हुई यह कहानी जुनैद नाम के युवक की है. जुनैद पहले सऊदी अरब में नौकरी करता था और कई सालों से एक किन्नर के साथ उसका गहरा रिश्ता था. दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. लेकिन जुनैद के परिवार को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था. परिणामस्वरूप परिवार ने जुनैद को घर से निकाल दिया और अब इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
धर्म परिवर्तन और शिमला में शादी
जुनैद ने परिवार की असहमति के बावजूद अपने प्यार को आगे बढ़ाने का फैसला किया. खबरों के मुताबिक उसने धर्म परिवर्तन किया और अपनी किन्नर दोस्त, जिसका नाम एलन बताया जा रहा है. चर्चा है कि शादी से पहले एलन की जेंडर चेंज सर्जरी हुई. जिसके बाद दोनों ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. जुनैद शिमला में होटल संचालक है और यहीं यह अनोखी शादी हुई. सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
एलन का खुलासा ‘शादी झूठी है’
कहानी में तब नया मोड़ आया जब एलन ने वीडियो जारी कर दावा किया ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शादी की कहानी झूठी है.’ एलन के अनुसार एक एनजीओ ने उसे यह वीडियो शूट करने के लिए कहा था और इसके लिए मोटी रकम दी गई थी. उसने स्पष्ट किया कि वह और जुनैद सिर्फ दोस्त हैं. हालांकि अभी तक किसी एनजीओ का नाम सामने नहीं आया है जिससे इस दावे की सत्यता पर संदेह बना हुआ है.
परिवार की चुप्पी और सच्चाई का इंतजार
जुनैद के परिजन इस पूरे मामले से किनारा करते नजर आ रहे हैं. मोहल्ले में जुनैद के घर से निकाले जाने की बातें जोरों पर हैं लेकिन परिवार कुछ भी कहने को तैयार नहीं. यह प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर भले ही चर्चा का विषय बनी हो लेकिन इसकी सच्चाई अभी तक पुष्ट नहीं हुई है.
यह भी पढे़ं- ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना ड्रम में होता अंत’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति