भाजपा सांसद की दावत में बोटी के लिए मारपीट, मच गई भगदड़!

लखनऊ : भदोही से भाजपा सांसद विनोद बिंद की दावत में मटन (बकरे का मीट) को लेकर जमकर लात-घूंसे चले। मार-पीट से भगदड़ मच गई। लोग रोटी और बोटी लेकर इधर-उधर भागने लगे। किसी का सिर फूट गया तो किसी का हाथ। दरअसल, मझवां उपचुनाव में बिंद समुदाय को एकजुट करने के लिए सांसद ने […]

Advertisement
भाजपा सांसद की दावत में बोटी के लिए मारपीट, मच गई भगदड़!

Manisha Shukla

  • November 15, 2024 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

लखनऊ : भदोही से भाजपा सांसद विनोद बिंद की दावत में मटन (बकरे का मीट) को लेकर जमकर लात-घूंसे चले। मार-पीट से भगदड़ मच गई। लोग रोटी और बोटी लेकर इधर-उधर भागने लगे। किसी का सिर फूट गया तो किसी का हाथ।

दरअसल, मझवां उपचुनाव में बिंद समुदाय को एकजुट करने के लिए सांसद ने गुरुवार को अपने कार्यालय पर दावत का आयोजन किया था। व्यवस्था 200 लोगों की थी, लेकिन 1000 लोग पहुंच गए। ज्यादा लोगों के आने की वजह से मटन कम पड़ गया। मटन के कमी से बात बिगाड़ा और मारापीटी होने लगी।

 

मारपीट की क्या वजह रही

मामला करसड़ा स्थित सांसद कार्यालय से जुड़ा है। विनोद बिंद मिर्जापुर की मझवां सीट से विधायक थे। उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है।
सांसद के ड्राइवर के भाई के निमंत्रण पर एक युवक भोज में आया था। जब वह खाने बैठा तो उसे बकरे के बोटी की जगह रसा (तरी) परोसा गया। इस पर उसने पूछा- टुकड़ा कहां है? ठीक से बांटो?

खाना परोसने वाले युवक ने कहा- विनम्रता से बात करो। इससे युवक भड़क गया और उसने खाना परोसने वाले युवक को थप्पड़ मार दिया। मारपीट होते ही दावत में हंगामा मच गया। इस घटना के बाद वहां हंगामा मच गया। देखते ही देखते सांसद कार्यालय में चल रही पार्टी युद्ध का मैदान में बदल गया । यहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट होते देख पंगत में बैठे लोग अपनी थालियां लेकर भाग गए।

रोटी और बोटी बांधते भी नजर आए

दावत से रोटी-टुकड़े लेते लोग हंगामे के बाद कुछ देर के लिए भोज रोक दिया गया, लेकिन बाद में फिर से खाने का सिलसिला शुरू हो गया। कई लोग परिवार के लिए रोटी और बोटी बांधते भी नजर आए। बाद में सभी को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। मारपीट के दौरान कुछ युवकों के घायल होने की खबर है।

यह भी पढ़ :-

इंस्टाग्राम के दोस्त ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस में FIR दर्ज

 

Advertisement