नई दिल्ली: संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने हनुमान जी की पूजा का एक अनोखा तरीका अपनाया और रथ यात्रा में हाथ में गदा लेकर शामिल हुए। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा के लिए सीओ अनुज चौधरी पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। एक बार जब खग्गुसराय क्षेत्र में एक मंदिर में आयोजन हो रहा था, तो वह मंदिर के भीतर से मिट्टी हटाते हुए देखे गए थे। इसके अलावा, पूजा के दौरान उन्हें मंदिर में घंटा बजाते भी देखा गया था।
नए साल के पहले दिन खग्गूसराय क्षेत्र में 46 साल पुराने कार्तिकेय महाद्वीप मंदिर के पास से रथ यात्रा निकाली गई। एक दिन पहले यात्रा का रथ कर्नाटक के हनुमान जी की जन्मस्थली किष्किंधा से होकर संभल स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंचा था। गोविंदानंद सरस्वती महाराज ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच रथ का पूजन और दर्शन किया। इसके बाद रथ श्री कल्की विष्णु मंदिर की ओर बढ़ा। आज सभी मंदिरों के दर्शन के लिए गोविंदानंद सरस्वती महाराज निकले थे।
जब रथ यात्रा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से होकर गुजरने वाली थी तो सीओ सदर अनुज चौधरी ने हनुमान के रूप में गदा अपने हाथ में थामी और रथ यात्रा के साथ सुरक्षा के इंतजाम करते हुए आगे-आगे चले। शहर में रथ यात्रा को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। हर चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। सीओ अनुज चौधरी जो गदा पकड़े हुए थे, यात्रा के साथ चल रहे थे और उनके पीछे श्रद्धालुओं का बड़ा हुजूम भी था। पुलिसकर्मी यात्रा के साथ सुरक्षा के लिए चल रहे थे। लोग सीओ को देखकर हनुमान-हनुमान के जयकारे लगा रहे थे।
अजमेर दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान रविवार (5 जनवरी) को रक्षा मंत्री राजनाथ…
Shahbaz Sharif On Kashmir: पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपने वादों पर खरा…
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा चल रही है कि महाराष्ट्र की दो बड़ी पार्टियां, जो…
रविवार सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। ये…
Delhi Assembly Elections 2025: नुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को…
पाकिस्तानी नेता कहता है कि अगर भारत हमारे ऊपर हमला करेगा तो फिर हम परमाणु…