संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पहला आरोप हिंदू महिलाओं पर लगा. उनका दावा है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उन्हें बाहर कर दिया है इसके बाद मुस्लिम पक्ष की महिलाओं की ओर से भी पलटवार हुआ. हालाँकि, अब कुआँ खोदा जा रहा है।
लखनऊ: संभल में मंगलवार को 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पहला आरोप हिंदू महिलाओं पर लगा. उनका दावा है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उन्हें बाहर कर दिया है इसके बाद मुस्लिम पक्ष की महिलाओं की ओर से भी पलटवार हुआ. हालाँकि, अब कुआँ खोदा जा रहा है।
कुआँ लोदी ईंट से बना है
यूपी के संभल स्थित लाडो सराय में एक प्राचीन कुआं मिला है। प्रशासन को खुदाई के बाद यह मिला. यह कुआँ लोदी ईंट से बना है। यह कुआं सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है। इस कुएं को मिट्टी से भरकर बंद कर दिया गया. अब मंगलवार को दोबारा इसकी खुदाई की गई है और अब वहां सफाई का काम भी चल रहा है.
ढाई सौ साल पुराना होगा
बताया जा रहा है कि यह संभल का बेहद प्राचीन कुआं है। एक बुजुर्ग हिंदू महिला ने बताया कि यह कुआं दो सौ से ढाई सौ साल पुराना होगा। हमारे बड़े-बूढ़े पूजा करते-करते मर गये और हम भी इस उम्र में पहुँच गये हैं। हमने इस कुएं की पूजा भी की है.’ चार-चार-पांच लोगों ने मिलकर इस कुएं का पूजन किया। जब उनसे पूछा गया कि इसे किसने पाट दिया है तो उन्होंने कहा कि यह वही (मुस्लिम) है जिसने इसे पाट दिया है.
ये भी पढ़ें: चीन और रूस का सपोर्ट करने वाले देश को भारत ने दिया झटका, पिला कर रख दिया पानी! पढ़ें यहां