महिला के साथ दूध वाले ने बनाया संबंध, आखिर ऐसी क्या नौबत आई, देखते ही बेटे की कांपी रुह

16 नवंबर को करब-सिहोरा रोड पर दूधिया पंकज की 17 वर्षीय किशोर ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। तीन दिन बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. मां से अवैध संबंध को लेकर किशोर का खून खौल उठा। पहले उसने दूधवाले के साथ बैठकर शराब पी और फिर नशे में ही उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 25 किलोमीटर तक 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. साक्ष्य जुटाए और किशोर को पकड़ लिया।

Advertisement
महिला के साथ दूध वाले ने बनाया संबंध, आखिर ऐसी क्या नौबत आई, देखते ही बेटे की कांपी रुह

Zohaib Naseem

  • November 21, 2024 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

लखनऊ: 16 नवंबर को करब-सिहोरा रोड पर दूधिया पंकज की 17 वर्षीय किशोर ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। तीन दिन बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. मां से अवैध संबंध को लेकर किशोर का खून खौल उठा। पहले उसने दूधवाले के साथ बैठकर शराब पी और फिर नशे में ही उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 25 किलोमीटर तक 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. साक्ष्य जुटाए और किशोर को पकड़ लिया।

 

शव बरामद हुआ

 

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि हाथरस के मुरसान थाने के करील गांव निवासी पंकज राया बचपन से अपने मामा देवेन्द्र उर्फ ​​भोला प्रधान के घर धनुआगढ़ी में रहता था। वह घरों में जाकर जानवरों का दूध निकालता था और उन्हें बेच देता था। 16 नवंबर की शाम 5 बजे कारब-सिहोरा मार्ग पर पंकज का शव बरामद हुआ था।

पुलिस को मौके से एक कुल्हाड़ी मिली। धनुआगढ़ी के प्रधान भोला ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गईं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक और खून से सने कपड़े बरामद किये गये।

 

दूध का उत्पादन करते

 

पूछताछ में उसने बताया कि पंकज उसके घर भैंस और गाय का दूध निकालने आता था। वह प्रतिदिन लगभग 70 से 80 लीटर दूध का उत्पादन करते थे। पंकज के अपनी मां से अवैध संबंध थे. वह उसकी मां से अश्लील हरकतें और बातें करता था, जो उसे पसंद नहीं था। पंकज की हरकतें देख किशोर ने उसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना.

सीओ महावन भूषण वर्मा ने बताया, इस बात को लेकर किशोर मन ही मन हताश रहने लगा। समाज में अपने परिवार की छवि खराब होने से बचाने के लिए वह उतावला हो गया। 16 नवंबर को किशोर खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसने कुल्हाड़ी बाइक में छिपा दी। शाम को दूधवाले ने पंकज को फोन कर अपने साथ शराब पीने के लिए बुलाया. मथुरा से दूध पहुंचाकर लौटे गोपाल और किशोर दोनों गोपालबाग के पास मिल गए।

 

बैठकर शराब पी

 

यहां दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद दोनों गांव के लिए रवाना हो गए। कारब-सिहोरा मार्ग पर किशोर ने पंकज को पेशाब करने के लिए रोका। यहां पेशाब करने के दौरान पंकज पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गयी. घटना के दूसरे दिन किशोरी की चोटी कट गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर खून से सने कपड़े, बाइक आदि बरामद कर लिया।

प्रधान भोला इसे चुनावी रंजिश बताते हुए भतीजे पंकज की हत्या का आरोप अपने विरोधियों पर लगाते रहे। घटना को लेकर पुलिस ने मथुरा से राया तक 25 किलोमीटर तक 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें किशोर दूधवाले पंकज के साथ दूसरी बाइक से जाता नजर आया। गोपाल बाग के पास दोनों एक घंटे तक गायब रहे। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने विरोधियों के बजाय किशोर से पूछताछ की।

 

जाम लगाया था

 

नवंबर में दूधिया पंकज के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। घटना के दूसरे दिन 17 नवंबर को ग्रामीणों ने राया-बल्देव मार्ग पर शव रखकर डेढ़ घंटे तक जाम लगाया था। सीओ महावन भूषण वर्मा ने दिन में घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया था। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के तौर पर किशोरी की सीडीआर खंगाली। इसमें उसकी लोकेशन घटनास्थल पर मिली। साथ ही फोन की डायलिंग में पंकज का नंबर मिला.

 

ये भी पढ़ें: हिंदू-मुसलमान में तकरार, मस्जिद के रास्ते हुए बंद, आ सकती है कयामत, प्रशासन अलर्ट!

Advertisement