• होम
  • राज्य
  • राम मंदिर के दर्शन के लिए विधायकों को लेकर गए, फिर बनी दूरी, अखिलेश ने BJP को जमकर घेरा

राम मंदिर के दर्शन के लिए विधायकों को लेकर गए, फिर बनी दूरी, अखिलेश ने BJP को जमकर घेरा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे हैं, जहां वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. अखिलेश यादव पहले विपक्षी नेता हैं जो महाकुंभ में पहुंचे हैं. संगम में स्नान कर सपा अध्यक्ष ने न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के हमलों का जवाब देने की कोशिश की है बल्कि विपक्षी दलों के भारत गठबंधन को भी संदेश देने की कोशिश की है.

Ram temple Took MLAs to visit, then distance remained, Akhilesh fiercely cornered BJP
inkhbar News
  • January 26, 2025 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे हैं, जहां वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. अखिलेश यादव पहले विपक्षी नेता हैं जो महाकुंभ में पहुंचे हैं. संगम में स्नान कर सपा अध्यक्ष ने न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के हमलों का जवाब देने की कोशिश की है बल्कि विपक्षी दलों के भारत गठबंधन को भी संदेश देने की कोशिश की है.

महाकुंभ में नहीं आया है

अखिलेश यादव आज महाकुंभ में पहुंचने वाले इंडिया अलायंस के पहले बड़े नेता हैं. अभी तक उनके कद का कोई बड़ा विपक्षी नेता महाकुंभ में नहीं आया है. ऐसे में अखिलेश यादव के यहां आने से बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दलों को भी सॉफ्ट हिंदुत्व और बहुसंख्यक भावनाओं का ख्याल रखने का संदेश देने की कोशिश की गई है. सपा अध्यक्ष के बाद अब सबकी नजर अन्य विपक्षी दलों पर है कि क्या वे भी महाकुंभ में स्नान करने आएंगे या अपने एजेंडे को ध्यान में रखते हुए क्या फैसला लेते हैं.

खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर काफी अटकलें चल रही हैं. हाल ही में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रयागराज आने की काफी चर्चा थी, माना जा रहा है कि दोनों नेता फरवरी के पहले हफ्ते में महाकुंभ में आ सकते हैं, हालांकि अभी तक कांग्रेस पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. . न ही कांग्रेस के किसी नेता ने इस पर खुलकर कुछ कहा है.

आमंत्रित किया गया

आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव को भी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन सपा अध्यक्ष इसमें शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं, जब यूपी विधानसभा अध्यक्ष सभी विधायकों को राम मंदिर के दर्शन के लिए ले गए थे, तब भी सपा विधायकों ने इससे दूरी बनाए रखी थी. जिसके बाद बीजेपी ने अखिलेश यादव को जमकर घेरा. इतना ही नहीं, बाद में एसपी से बगावत करने वाले विधायकों ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की निकली अकड़, अपनों ने ही दिया धोखा, इस नेता ने झुकाया RJD के शेर का सिर