लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब वह सिसौली से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार अचानक सड़क पर आई नीलगाय से टकरा गई, जिससे वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सभी आठ एयरबैग खुलने के कारण राकेश टिकैत सुरक्षित बच गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।

हादसे के बाद राकेश टिकैत अपने आवास पहुंचे और सभी वाहन चालकों से अपील की कार में यात्रा करते समय सुरक्षा उपायों का पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा सीट बेल्ट लगाना बेहद जरूरी है, जिससे किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सकता है। बता दें यह घटना मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर हुई।

CNG कार में लगी आग

इस बीच मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सीएनजी कार हादसे के बाद आग की चपेट में आ गई, जिसमें दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि यह घटना भोकाहेरी-बसेड़ा मार्ग पर हुई, जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद सीएनजी टैंक फट गया, जिससे पूरी कार जलकर राख हो गई। हादसे में मैनपाल (35) और राजीव उर्फ राजू (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल संजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार सवारों की जान जा चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: आज का मौसम: उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड, दिल्ली NCR में फिर होगी बारिश, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल