प्रयागराज। प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज पांचवां दिन है। चौथे दिन 30 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाईं। अब तक 7 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान के दिन 3.5 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। इसी बीच बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ महाकुंभ में शामिल होने आएंगे।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में आएंगे। इससे जुड़े हुए एक अधिकारी ने बताया कि राहुल कब आएंगे, उसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। दोनों भाई बहन संगम में डुबकी लगाकर साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। वो साधु-संतों का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं, साथ ही भारत की संस्कृति-आस्था का हिस्सा बनना चाहते हैं।आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज नहीं जा रहे हैं। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब गंगा मैया बुलाएंगी तब जाऊँगा।
इधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में आज 30 लाख से अधिक और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है। संगम के पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों एवं 20 लाख श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!
हटाओ 15 मिनट के लिए पुलिस! महाकुंभ में लोगों का सैलाब देखकर हिंदुओं की चुनौती, धमकाना नहीं वरना…
फंस गई सैफ की नौकरानी! करीना के घर की सीढ़ियों पर कपड़े क्यों पहन रहा था हमलावर, पुलिस भी हैरान
मछुआरन को देखकर कामवासना में जल उठा यह ऋषि, कुंवारी कन्या को भोगने के लिए दिन में ही कर दिया रात