अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी नेताओं ने कैसे काम किया, ये आप सभी के सामने है. अखिलेश यादव ने कहा कि गांव-गांव में लोग अंबेडकर को पूजते हैं. वहीं सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्द वापस लेने चाहिए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति किस करवट बैठेगी, इसका अंदाजा अभी लगाना मुश्किल है. लेकिन एक बात तो साफ है कि समाजवादी पार्टी को देश की राजनीति में कांग्रेस के समर्थन की जरूरत है. अगर ऐसा होता भी है तो वजह साफ है, कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन उसका आकार अब सिकुड़ता जा रहा है. समाजवादी पार्टी वैसे तो एक क्षेत्रीय पार्टी है लेकिन यूपी जैसे बड़े राज्य में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर सत्ता में है. ऐसे में सपा को प्रदेश छोड़कर देश की राजनीति में आने के लिए कांग्रेस को साथ लेना होगा.
अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर संसद में हंगामा जारी है. ऐसे में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट के एक मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसे लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी नेताओं ने कैसे काम किया, ये आप सभी के सामने है. अखिलेश यादव ने कहा कि गांव-गांव में लोग अंबेडकर को पूजते हैं.
वहीं सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्द वापस लेने चाहिए. उन्होंने भगवान राम और कृष्ण को याद करते हुए कहा कि जब कृष्ण को तीर लगा था तो उन्होंने कोई हथियार नहीं उठाया था बल्कि इस घटना को भूल जाने को कहा था. इसलिए इससे सबक लेते हुए बीजेपी को अपने शब्द वापस लेकर माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को ये क्या दे दिया बीजेपी सांसद ने… जिसके बाद हुई आग-बबूला, फिर मिली चेतावनी